Thursday, June 4, 2009

अपनी मां का क़त्ल, २४ वार, तब तक मारा जब तक मर नहीं गई वो। क्या नैतिक पतन हो रहा है महिलाओं का?

क्या हवस-वासना के आगे हम अंधे हो जाते हैं? क्या हवस इतनी बड़ी चीज होती है कि कोई उस पर काबू नहीं रख पाए? ‘लस्ट’ याने काम भोग की इच्छा करना और यदि इस इच्छा के बीच में कोई आए तो उस को रास्ते से हटा देना। क्यों बरसात के समय में जानवरों के इलाकों में जाने की मनाई होती है। उसका कारण है कि जानवर जब संभोग करता रहे तो गर कोई उसे इस बीच तंग करे तो वो हमला कर देता है। क्या इंसान फिर से जानवर की तरह ही बनता जा रहा है?

एक मां सारे कष्टों को सहते हुए अपने बच्चों को अपना रूप देने की कोशिश करती है, सही इंसान बनाने की कोशिश करती है। पर क्या गलती हो गई थी उस मां से, जिसने अपनी बेटी को वो करने से रोका जो कि मां को गलत लगा था। शायद उस मां ने भी सोचा होगा कि बस बहुत हो चुका, अब आगे नहीं। बेटी को गलत करने से रोकना ही होगा। मां ने रोका और बेटी ने मां पर तब तक वार किए जब तक की वो मर नहीं गई।

एक, दो, तीन नहीं दर्जन से ज्यादा ब्वॉयफ्रेंड थे साक्षी के। वो अधिकतर अपने घर पर ही उनको बुलाती थी जब कि परिवार वाले घर पर नहीं होते थे। ऐसे ही उसने अपने एक ब्वॉयफ्रैंड को बुलाया और दोनों लिप्त हो गए उस कांड में जिसे की उसकी मां सत्संग से थोड़ा जल्दी वापस आने पर देख नहीं सकी। पर हवस-वासना की आग ने बेटी और उस लड़के से वो करवा दिया जो वो होश में नहीं कर सकते थे। पहले सर पर बीयर की बोतल, फिर सर पर प्रैस से चोट, फिर चाकू और पेचकस से वार। पूरा कमरा खून से लथपथ। उसके बाद लूटपाट की प्लानिंग। पुलिस ने अब तक ये ही जानकारी दी है। पर वहीं दूसरी तरफ पिता और पड़ोसियों की मानें तो ये कि साक्षी पढ़ने में अच्छी थी साथ ही अब वो पढ़ा भी रही थी। और कभी भी कोई शिकायत किसी के सामने नहीं आई थी।

क्या ये मानें कि २६ साल की जवान लड़की गर घर में अविवाहित होगी तो ऐसा होना स्वाभाविक है? क्या ये नारी का नैतिक पतन है? इस एक वाक्ये के कारण ही नहीं कई और भी वाक्ये सामने आए हैं पिछले कुछ समय में जो इस सवाल पर सोचने को मजबूर करते हैं।

आपका अपना
नीतीश राज

22 comments:

  1. यह सम्पूर्ण समाज का पतन दर्शाता है।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  2. disgusting the whole episode left a very bitter taste in mouth
    as zakir has said its the entire faliur of indian family system that such cases are on the rise
    indian system does not permit grown ups to take their own descions and that is why the level of frustration makes them criminals
    woman have been committin grimes before and its not that she was single or full of luct that she committed the crime its tht she had developed long lasting hate for her maother and she committed the crime as she got the chance

    i am not JSUSTIFYING what she did i am merely saying its wake up time for the society to understand that family system is no more of relevance and kids who dont want to adhere to famliy system should be polietly told to find their own abode

    ReplyDelete
  3. अगर सही रुप मै देखा जाये तो कही ना कही मां बाप की गलती है, पहले तो आधुनिकता के नाम पर बच्चो को हद से ज्यादा आजादी दे देते है, ओर जब बच्चे भटक जाते है, तो उन्हे रोकने की कोशिश करते है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है, ओर अब इसे क्या कहे, मै तो बस जाखिर अली रजनीश की बात से सहमत हुं

    ReplyDelete
  4. एक लड़की ने माँ को मारा और सभी महिलाओं के पतन पर बात आ गई? पुरुषों ने अनेक माओं और पिताओं को कत्ल किया तब पुरुषों के नैतिक पतन की बात किसी ने नहीं की। जैसे यह पुरुषों की नैतिकता में शामिल हो?

    ReplyDelete
  5. महिलाओं का नहीं भाई.....समाज का

    ReplyDelete
  6. अनुराग जी से सहमत, ये समूचे समाज का नैतिक पतन है… सिर्फ़ महिलाओं की नहीं…

    ReplyDelete
  7. बाज़ारवाद से उभरी कामनायें समाज के पतन का कारण बन रहीं

    ReplyDelete
  8. जाकिर भाई और अनुराग जी से सहमत.

    ReplyDelete
  9. यहां सवाल महिला पुरुष का है ही नही. ऐसे वाकये होने लगे हैं यह खतरे की घंटी है. समय रहते हमे सोचना पडेगा. पर जिस जीवन शैली को आज हम जीने के आदि हो रहे हैं उसे देखते हुये कसूर सिर्फ़ बच्चों का ही नही है. यह जिम्मेदारी पूरे समाज की बनती है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. दुखद व निदंनीय घटना है।

    ReplyDelete
  11. मुझे तो यह भी समझ नहीं आया कि बच्चों को नज़रंदाज़ करके कौन सा सत्संग होता है?

    ReplyDelete
  12. हम आगे बदने के चक्कर मे कही पीछे रह गए हैँ आजादी के साथ अपने बच्चोँ क़ॉ कर्तव्य सीखाने मे नाकाम हो जाते हैँ .सत्संग से पहले घर की जिम्मेदारी आधिक है यह तो हमने सोचना है लेकिन अगर बच्चे कहना न माने तो उन्हेँ अपने हाल पर छोड दे और अपनी जिन्दगी दूभर ना करें समय उन्हेँ समझायेगा .....दीपा

    ReplyDelete
  13. I feel this may be a cooked up story to avoid hard work and finding the real criminal. People should take lesson from Aarushi kand where, parents were tortured on such baseless stories, by media and police.

    Please do not hurry in concluding this event without significant evidence. May be the father knows best about his daughter and the girl is black painted by media and others and being used as a escape goat.

    ReplyDelete
  14. ये अलार्म है खतरे का,समाज अब नही जागा तो ये शायद रोज़ बजेगा।

    ReplyDelete
  15. समाज किस कद्र अपनी इंसानियत खो रहा है यह वाकया यह बताता है ...

    ReplyDelete
  16. इस तरह की खबरें यहाँ आती रहीं हैं शर्मनाक होते हैं ऐसे हादसे

    ReplyDelete
  17. आज के दौर मे किस हद तक इंसान गिर जाता है यह एक़ आईना है

    ReplyDelete
  18. jab tak ham khud nahin sudharenge tab tak aisa hi hoga.
    AADHUNIKTA ke naam par NAR-NARI dono hi apne-apne astitava ko khote ja rahe hain.

    ReplyDelete
  19. bahut hi nindneey ghtna hai.
    naitik mulyo ki jimmevari ma pita ki hi hoti hai.asi ghtnaye har un ma pita ke liye shiksha hai jo kbhi kbhi janbujhkar bhi asi bato ko laprvahi se lete hai aur jb nindra tutti hai to bhut der ho jati hai .

    ReplyDelete

पोस्ट पर आप अपनी राय रख सकते हैं बसर्ते कि उसकी भाषा से किसी को दिक्कत ना हो। आपकी राय अनमोल है, उन शब्दों की तरह जिनका कोईं भी मोल नहीं।

“जब भी बोलो, सोच कर बोलो,
मुद्दतों सोचो, मुख्तसर बोलो”