ये सभी लोगों को एक हिदायत के रूप में लिख रहा हूं कि जो भी सुबह-सुबह या फिर शाम को एनएच२४ के जरिए दिल्ली का रास्ता तय करते हैं वो २१ जुलाई की सुबह तक सावधान! क्योंकि कांवड़ियों की वजह से २० जुलाई की शाम और २१ जुलाई की सुबह तक जाम लगे रहने का अंदेशा बना हुआ है। जो भी गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली जाना चाहते हैं वो एनएच २४ की जगह आनंद विहार वाला रास्ता लें। हो सके तो हर दिन ऑफिस जाने के अपने समय से कम से कम आधा-पौन घंटे पहले घर से निकलें। शाम को आते समय ले सकते हैं एनएच २४ का रास्ता पर जितना हो सके उपयोग ना करें। नोएडा वालों के लिए भी थोड़ी हिदायतें हैं कि एनएच २४ पर ज्यादा भीड़ ना हो तो ट्रकों के रास्ते में फेरबदल किए जाएंगे और वो ट्रक नोएडा के रास्ते होते हुए गाजियाबाद के रास्ते पर जाएंगे तो वहां पर भी जाम लग सकता है शाम के वक्त जैसे परसों लगा था।
२० जुलाई को भोलेनाथ शिव शंकर जी का जलाभिषेक है तब तक ध्यान रखें। वैसे दुआ तो ये ही है कि कोईं भी जाम में ना फंसे। पर हमारा फर्ज है कि हम हिदायत तो जरूर बरतें।
आपका अपना
नीतीश राज
अच्छा किया हिदायत दे दी.
ReplyDeleteजी आपकी बात का ध्यान रखा जायेगा
ReplyDelete---
पढ़िए: सबसे दूर स्थित सुपरनोवा खोजा गया